आरपीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवानी देशवाल ने मारी बाजी
ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर को परिणाम घोषित किया खुर्जा जेवर मार्ग आरपीएस पब्लिक स्कूल 10 वी छात्रा शिवानी देशवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये अंकित कुमार व शिवानी नादर ने 89 प्रतिशत,शिवानी राणा ने 85 प्रतिशत,सृष्टि ने 84 प्रतिशत,तन्वी गर्ग निशांत राणा रितिक कुमार ने 83 प्रतिशत ,रूपल सिंह ने 82 प्रतिशत,हिमांशी कुमार अदिति सिंह निक्की राघव जहान्वी तेवतिया ने80प्रतिशत,तुषार अविन्तका अत्रि नेहा चौधरी मनीष ने 77 प्रतिशत,नेहा शर्मा ने 76 प्रतिशतअंक प्राप्त किये क्षेत्र का स्कूल का माता पिता का नाम टॉप करने वाली शिवानी देशवाल ने किया रिजल्ट आने के बाद शिवानी और उसका परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा लेकिन शिवानी को यह सफलता ऐसे ही नहीं मिली अपनी इस शानदार सफलता का राज खोलते हुए शिवानी देशवाल ने कहा कि इसका कोई सीक्रेट नहीं हैआपको बस कड़ी मेहनत करनी होती और पूरे साल अपनी लय बनाए रखनी पड़ती है। मैंने कभी अपनी पढ़ाई के घंटों को नहीं गिना शिवानी ने आगे कहा कि पढ़ाई में परिवार और शिक्षकों का साथ मेरे साथ रहा उन्होंने हर मामले में मेरी खूब मदद की इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डा0 विनोद तेवतिया व प्रधानाचार्य डा0 पुष्पलता तेवतिया ने सभी अध्यापक अध्यापकाओ एवम छात्र छात्रओं को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की
रिपोर्ट विनय शर्मा