रॉल बॉल में रिकॉर्ड कायम करने वाले चरण सिंह सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले चरण सिंग का उनके गांव बिरौंडी में गर्मजोशी के साथ सम्मान हुआ।
गांव वालों ने उन्हें फूलों और पैसे की मालाओं से लाद दिया। साथ ही पूरे गांव में ढोल और डीजे के साथ रैली निकाली गई। सम्मानित करने वाले गणमान्य लोगों में गांव के मनोज मावी किसान यूनियन जिला अध्यक्ष, मनोज गौतम पूर्व प्रत्याशी ज़िला पंचायत बहुजन समाज पार्टी, मनीष, राहुल, गौरव, सुन्दर, भूपेंद्र मावी, मनोज मावी, रघुराज, ननका, रोशन, प्रदीप, बिन्दर, रविंदर, सोमबीर थे। इस अवसर पर सभी ने एक सुर में कह गांव का जो भी अच्छा बाहर जा कर गांव का नाम रोशन करेगा उसका हम सम्मान करेंगे।
बात दें चरण ने अभी बीते 16 मई से 19 मई तक बेलगाँव ( कर्नाटक ) के शिव गंगा इंटेरनेशनल स्केटिंग रिंक पर रोल बोल फ़ेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के माध्यम से गिनीज बोओक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नियमानुसार भारत के 400 खिलाड़ियों ने मिलकर लगातार 24 घण्टे रोल बाल खेलने का रिकॉर्ड कायम करने में भागीदारी करते हुए अहम भूमिका निभाई थी।
जिसमें गौतम बुद्ध नगर से चरण सिंह ने भी भागीदारी करके इस रिकॉर्ड में अपनी अपना नाम दर्ज किया
चरण डिंग ने बताया भारत रोल बॉल ने ये रेकर्ड क़ायम कर दिया है जिसके लिए रोल बोल फ़ेडरेशन ऑफ़ ने संघ का प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक देकर सम्मान किया ।
16 मई को रिपोर्टिंग 17 मई को फिटनेस एंड मेडिकल टेस्ट हुआ हुआ था और 18 मई को शाम के 5 बजे से खेल शुरू कर रिकॉर्ड की शुरुआत की गई थी। 19 मई की शाम के 5 बजे तक खेल आयोजित हुआ । 24 घण्टे रोल बॉल खेल कर अपना नाम भी किया और अपने शहर का भी किया।