बिजली का तार टूटने से घर में लगी आग
ग्रेटर नोएडा। थाना क्षेत्र के गांव जवां में बिजली का तार टूट कर गिरने से घर में आग लग गई । जिसमे हजारों का नुकसान हुआ है। तार टूटने के दौरान कई लोग बाल बाल बच गए। रविवार को 4-5 बजे करीब आग लग गयी क्षेत्र के गांव जवां मोहल्ला जाटवान निवासी बाबू पुत्र लिख्खी सिंह के घर में बिजली का तार आ रहा था तभी अचानक टूट कर गिरने से भगदड़ मच गई और कई लोग तार की चपेट में आने से बाल बच गए। देखते ही देखते बाबू के घर में आग लग गई।ग्रामीण लोगो ने पानी की बाल्टी आदि लेकर दौड़े और आग को बुझाने लगे।मौके पर पहोंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया मामले की जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गई जिस पर बिजली कटवाई गई। बाबू ने बताया कि आग से उसका घरेलू सामन जल गया है जैसे चार चारपाई,साइकिल विस्तर,कपड़े,दो छप्पड़,दस कुंटल गेहू आदि समान जला है वही मछला देवी पत्नी बाबू व दो महिला आग की चपेट में आ गई।बताया जा रहा है हजारो रुपये का नुकसान हुआ है। जिससे बाबू ने जिलाप्रशासन से अग्निपीड़ित परिवार को राहत पाने की मांग की है वही आज रामु पुत्र डीधा की खेत पर रखी बोगी बिटोरो में अचानक से आग लग गयी फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया हजारो रुपये का नुकसान स्थानीय लोगो ने आग बुझाने में सहयोग दिया।