लोगों को सम्मानित किया
ग्रेटर नोएडा। महिला उन्नति संस्था (भारत ) को महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये गये कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था को सम्मानित करते हुए पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिये बुद्धिजीवी लोगो , समाजसेवी संसथाओ और समस्त मीडिया वर्ग को आगे आना होगा। जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके । महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है, आज पत्रकारों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर पत्रकारों को इन चुनौतियों का सामना करते हुए सच्चाई को जनता के सामने लाना चाहिए। क्योंकि देश का हर नागरिक मीडिया पर आंख बंद करके भरोसा करता है।