हत्या की झूठी सूचना देने पर जेल भेजा
ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों में आपस में झगड़ा और मारपीट हो गया। उन्होंने पुलिस को 100 नंबर पर हत्या की झूठी सूचना दें दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि यह घटना झूठी है। पुलिस ने तीनों भाइयों को जेल भेज दिया।
रविवार को फूलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों में हुए झगड़े में एक भाई ने पुलिस को 100 नंबर पर हत्या की झूठी सूचना दी। जारचा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि यहां इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने तीनों भाइयों को ओमेंद्र, हरिंदर, सचिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। हरिंदर का कहना है कि पुलिस को इसलिए सूचना दी गई थी। कि तीनों भाइयों में झगड़ा हो रहा था। और मारपीट हुई थी यह हादसा बड़ा भी हो सकता था। इसलिए पुलिस को हत्या की सूचना दी गई क्योंकि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर इस झगड़े को शांत करा सके। जानकारी के अनुसार पुलिस को झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने इन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जारचा कोतवाली प्रभारी के के राणा का कहना है कि रविवार को तीन सगे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी दौरान एक भाई ने पुलिस को फोन कर हत्या की झूठी सूचना दी। पुलिस ने इन्हें पकड़ एसडीएम कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया है।