दो युवकों ने की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़
ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव में स्थित एक नाबालिक छात्रा के साथ पड़ोस के दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। नाबालिक छात्रा पड़ोस कि नल से पानी लेने गई हुई थी। दोनों युवक नाबालिक छात्रा को मकान के अंदर खींचने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर आस पड़ोसी भीड़ इकट्ठा देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
शुक्रवार की शाम नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा घर पर अकेली थी। उसी दौरान वह पड़ोस की नल से पानी लेने के लिए गई हुई थी। वही घात लगाए बैठे दो युवकों ने छात्रा को हाथ पकड़ कर अंदर खींचने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग वहां इकट्ठा हो गए। आरोपी लोग इकट्ठा देख वहां से फरार हो गए। नाबालिक छात्रा की मां भी मौके पर पहुंची गई। पीड़ित के परिजनों ने जारचा कोतवाली जाकर इनके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। और आरोपी अभी भी फरार हैं।
जारचा कोतवाली प्रभारी केके राणा का कहना है कि नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। उन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।