आरपीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा नेहा अग्रवाल ने मारी बाजी
ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय जहांगीरपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शनिवार को दोपहर को परिणाम घोषित किया रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही बैचेन थे। कई छात्र-छात्राएं साइबर कैफे और स्कूल में सुबह दस बजे से ही पहुंच गए थे अपना अपना परीक्षाफल देखकर स्कूल व रेस्टोरेंट आदि जगहों पर खुशी को देखते हुए जश्न मानने लगे वही आज खुर्जा जेवर मार्ग आरपीएस पब्लिक स्कूल साइंस वर्ग की छात्रा नेहा अग्रवाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये द्वितीय शालू चौधरी ने 89.4 प्रतिशत,तृतीय अनन्या कंशल 86.2 प्रतिशत,चतुर्थ लव शर्मा ने 83.6 प्रतिशत,पंचम आशीष चौधरी ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और कॉमर्स ग्रुप में प्रथम करिश्मा परमार ने 91 प्रतिशत,द्वितीय दीप्ती चौधरी ने 89 प्रतिशत,तृतीय जोशी राजौरा ने 80 प्रतिशत,चतुर्थ विकाश कौशिक ने 77.8 प्रतिशत,पंचम वर्षा चौधरी ने 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कियेअपने क्षेत्र का स्कूल का माता पिता का नाम रोशन टॉप करने वाली नेहा अग्रवाल के पिता अनिल अग्रवाल एक सामाजिक व्यक्ति है नेहा अग्रवाल ने बताया कि उसका सपा मेडिकल टीचर बनने का है। वह रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी।
-वहीं, दूसरे स्थान पर रही शालू चौधरी के पिता सत्यपाल सिंह एक किसान है। शालू चौधरी ने बताया, वह रोजाना स्कूल के अलावा 8 घंटे पढ़ाई करता थी मेरी इक्छा आई एस बनने की है और देश की सेवा में कार्य करुँगी।इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डा0 विनोद तेवतिया व प्रधानाचार्य डा0 पुष्पलता तेवतिया ने सभी अध्यापक अध्यापकाओ एवम छात्र छात्रओं को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की
रिपोर्ट विनय शर्मा