ग्रेटर नोएडा : “धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र” विषय पर विचार गोष्ठी 27 मई को
ग्रेटर नोएडा : महान स्वतन्त्रता सेनानी विजय सिंह पथिक की 64वी पुण्यतिथि के अवसर पर 27 मई को ग्रेटर नोएडा में “धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। गोष्ठी को विश्वप्रसिद्ध इतिहासकार राम पुनियानी, मशहूर समाजसेवी कमाल फारूकी, वरिष्ठ समाजशास्त्री डॉ. कलम सिंह और वरिष्ठ पत्रकार आर. पी रघुवंशी सम्बोधित करेंगे। अध्यक्षता जम्मू कश्मीर के खाद्य आपूर्ति निदेशक आर.ए इंकलाबी करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन विजय सिंह पथिक शोध संस्थान की ओर से नॉलेज पार्क स्थित ईशान इंस्टीट्यूट में किया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने बताया कि विजय सिंह पथिक न केवल प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि पत्रकार, साहित्यकार, लेखक, कवि, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ भी थे। वे जीवन भर समाजवादी और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष करते रहे। विजय सिंह पथिक शोध संस्थान प्रत्येक वर्ष उनके जन्मदिन और पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन करता है।