कार्यालय में घुसकर पत्रकार पर जानलेवा हमला
ग्रेटर नोएडा: सरकार बदलने के बाद भी लोगों में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है, खुलेआम गुंडे जिसे चाहे धमका रहे हैं और दिनदहाड़े हमला भी कर रहे हैं, एक पत्रकार पर दिनदहाड़े हमला होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निसान लगने लगा है।
ग्रेटर नोएडा के कामर्शियल बेल्ट अल्फा-एक में कई प्रापर्टी डीलरों के साथ लगभग सभी अखबारों का आफिस है, रविवार को कुछ हथियारबंद युवकों ने एक अखबार के संवाददाता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें संवादाता गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
रविवार को एक सीए के आफिस में काम करने वाला एक कर्मचारी कई साथियों के साथ देशबन्धु अखबार के आफिस में घुसकर कहासुनी करने लगे, किसी तरह उन्हें आफिस से बाहर किया गया। दो घंटे बाद तीन-चार लड़के मुंह बांधकर आफिस के आस-पास घूमने रहे थे, जैसे ही संवाददाता अंशुमन यादव आफिस के बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए नकाबपोस हमलावरों ने हमला कर दिया, एक ने पिस्टल भी चलाने की कोशिश की लेकिन फायर मिस हो गया, जिसमें अंशुमन गंभीर रुप से घायल हो गये।
आफिस के बाहर हंगाम होते देख भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कासना थाने की पुलिस ने शिकायत लेकर कारवाई करने आश्वासन दिया है।