सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित, नोएडा की मेघना श्रीवास्तव इण्डिया टॉपर
ग्रेटर नोएडा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज दोपहर को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। मेघना स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा की छात्रा हैं। वहीं गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा (498) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जयपुर के रहने वाले चाहत बोधराज (497) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉप 10 में 7 लडकियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में कुल 83.01 फीसद बच्चे पास हुए हैं। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है।
हालांकि रिजल्ट जारी होने से पहले ही वेबसाइट क्रैश। वेबसाइट क्रैश हो जाने के कारण स्कूल और विद्यार्थी परेशान हो रहे है। शनिवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने की घोषणा की थी।
इस साल कुल 28 लाख छात्रों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं जिसमें 10वीं के एग्जाम में 16,85, 000 बैठे थे, जबकि 12वीं के एग्जाम में 11.86 लाख छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थीं। वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द भी की गई थीं। जिसकी वजह से परीक्षा कराने में देरी हुई थी ।
यह पोस्ट अजय माथुर जी भीलवाड़ा से।