नौ गांवों में बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित
ग्रेटर नोएडा। दादरी कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार करने के लिए धूममानिकपुर बिजलीघर पर 11 हजार केवीए की नौ वैक्यूम सर्किट ब्रेकर वीसीबी मशीन लगाए जाएंगे। इन मशीनों के चालू होने के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई में सुधार होगा। इसके चलते 27 मई को फीडर अगले 12 घंटे तक बंद रहेगा। वैक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाए जाने के कारण दादरी नगर का आधा हिस्सा व क्षेत्र के नौ गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
उपखंड अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि दादरी के धूममानिकपुर बिजलीघर पर लोड की अधिकता के चलते आए दिन होने वाली ब्रेक डाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित होती है। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की परेशानी कम करने के लिए बिजली विभाग 27 मई को धूम मानिकपुर बिजलीघर पर 11 हजार केवीए की नौ वैक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाए जाएंगे। इस कार्य के चलते 27 मई को दिन भर दादरी की दौलतराम कालोनी, रेलवे रोड, ब्रहमपुरी, गौतमपुरी, ठाकुरान मोहल्ला, बागवालान, रूपबास, न्यादरगंज तथा ग्रामीण क्षेत्र में धूममानिकपुर, डेरी मच्छा, आमका, जानसमाना, सादोपुर, पटवारी का बाग, दुजाना कल्दा, छिडौ़ली व औद्योगिक क्षेत्र के अपोलो, एयरफोर्स स्टेशन तथा एमईएस की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि वैक्यूम सर्किट ब्रेकर बदलने के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।