शिव नादर यूनिवर्सिटी में मच्छर लारवा पाए जाने पर लगाया जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। पूरे जनपद में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद का स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार शर्मा एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा निरंतर अभियान चलाते हुए मच्छर जनित लारवा पाए जाने पर सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज उन्होंने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शिव नादर यूनिवर्सिटी दादरी कैंपस में मच्छर जनित लारवा पाए जाने के सापेक्ष ₹15000 का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की है। जिला मलेरिया अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह भी अवगत कराया है कि उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान वर्तमान तक 14 संस्थाओं पर जुर्माना लगाया गया है और यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जिला अधिकारी के निर्देशन में जारी रहेगा। जिन संस्थानों पर वर्तमान तक जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई है। उनकी सूची डीएम वार रूम के माध्यम से भेजी जा रही है। जिसका जनसामान्य अवलोकन कर सकते हैं।