नेत्र दोष मुक्ति शिविर में एक्यूप्रेशर के जरिये किया गया उपचार
ग्रेटर नोएडा: वैसे तो योग, आसान, प्रणायाम,ध्यान, धारणा आदि चीजें योग और आयुर्वेदिक पद्धति में आती है लेकिन जान बात किसी खास विषय या बीमारी को लेकर की जाए तो इसके संबंध में विचार करना अनिवार्य हो जाता है।
इसी संबंध में आपको बता देते है कि ग्रेटर नोएडा के सैक्टर- अल्फ़ा -एक में स्तिथ सेंट जोसेफ में चल रहे योग शिविर का आज पाँचवा दिन नेत्र रोगियों के लिए खास रहा। वैसे तो 30 मई तक चलने वाले इस योग शिविर का मुख्य उद्देश्य ही चश्मा (ऐनक) से मुक्ति दिलाना है। लेकिन आज पाँचवे दिन योग गुरु आचार्य अमन शास्त्री जी द्वारा भिन्न -भिन्न आसान , योग के साथ -साथ ज्यादा जोर नेत्र दोष से पीड़ित शिविरार्थीयो पर दिया।
बढ़ती संख्या में लोगों ने योग शिविर में पहुँचकर ,योग किया और साथ ही योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति,ग्रेटर नोएडा द्वारा संचालित योग शिविर में आज समिति के लोगों द्वारा शिविर में आए लोगों को एक्यूप्रेसर पद्धति से भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
योग शिविर के इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों के साथ-साथ ईलम सिंह नागर ,चमन शास्त्री ,रामानंद भाटी ,हरीश कसाना ,ओमपाल नेताजी ,राजीव अग्रवाल ,राजेश भाटी ,अमरसिंह दरोगा ,ब्रजेश कुमार ,जितेंद्र सिंह ,देवेंद्र एडवोकेट ,पुष्पेंद्र पंडित ,डॉ० श्रीपाल ,एन०पी० सिंह ,फोनरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जतन स्वरुप भाटी,सतपाल नागर ,गिरीश गुप्ता,चंद्रपाल बैंसला आदि लोगों ने योग कर जीवन बदलने के लिए लोगों को उत्साहित किया।