अवैध खनन करते पांच गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर गूजर में मंगलवार की बीती रात यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की अर्जित भूमि से रात्रि में कुछ लोगों के द्वारा अवैध मिटटी खनन के सम्बन्ध में सहायक प्रबंधक अजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया तथा मौके पर जाकर अवैध रूप से खनन में लिप्त 5 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस बारे में दनकौर कोतवाल फरमूद अली ने बताया कि खनन करते दीपक पुत्र धर्मा नि0 देडामयी, हाथरस, रोशन पुत्र राकेश नि0 मुरादनगर , बुलंदशहर, राजू पुत्र विष्णु नि0 फाजलपुर, ग्रे0 नोएडा, मुकेश पुत्र बृजपाल नि0 फ्लैदा, रबूपुरा , योगेंद्र पुत्र छत्तर नि0 जमदपुर, बुलंदशहर को मौके पर अवैध रूप से अथॉरिटी की अधिग्रहण ज़मीन से मिटटी चोरी करते हुए पकड़ा गया । मौके से 2 जेसीबी बिना नंबर व 2 मिटटी लदे हाईवा को भी कब्ज़े में लिया गया है । मौके पर चोरी करा रहे उक्त वाहनों के मालिक भागने मे सफल रहे। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज लिया है।
दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि बीती रात प्राधिकरण की अधिग्रहण जमीन पर कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। जिन्हें पकड़ लिया गया है। इनके पास से डंपर जेसीबी बरामद की गई है।