दर्दनाक : सड़क हादसे में मां बेटे की मौत
ग्रेटर नोएडा। कस्बा जेवर में रविवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मां बेटे की मौत हो गई। वहीं लोगों ने कार चालक को दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
रमेश निवासी गांव उसमापुर खुर्जा के रहने वाले थे। वह अपनी मां शांति देवी के साथ अपनी रिश्तेदारी में गए थे। जहां से वह रविवार रात लौट रहे थे। जब वह जेवर में जैन अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार चालक नशे में धुत था और वह बाइक को घसीटता हुआ ले गया। जिससे रमेश (37) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक की मां शांति देवी को गंभीर अवस्था मे कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। वहीं लोगों ने भाग रहे कार चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के भाई राकेश ने कार चालक रविन्द्र चौहान निवासी नॉएडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।