शातिर वाहन लूटेरे गिरफ्तार, लूट के वाहन बरामद
नोएडा : थाना सैक्टर-39 जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्लस गेटवे टावर सैक्टर-44 नोएडा से वाहन चैकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 450/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि के अन्तगर्त पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है। अभियुक्त का एनसीआर क्षेत्र से लेकर मणीपुर तक वाहन चोरी का एक संगठित गिरोह है और अभियुक्त इस गिरोह का सरगना भी है। अभियुक्त एनसीआर क्षेत्रों से वाहन चोरी करके फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मणीपुर और उत्तर राज्यों में दो से तीन लाख रूपये में वाहन को बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
अरफान पुत्र जमील नि0 मौहल्ला मिया सराय थाना जिला सम्भल।
बरामदगी-ः
1.एक कार स्वीफ्ट फर्जी नम्बर एमएन 01 एके 2536।
2.एक मो0सा0 पैशन नं0 डीएल 3एस सीवाई 8223।
3.एक मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 डीएल 3एस बीडब्लू 4107।
4.एक मो0सा0 पैशन नं0 यूपी 16 एपी 8131।
5.एक स्कूटी नं0 डीएल 14 एसई 0403।
इधर थाना फेस-2 जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा ककराला पुस्ता से वाहन चैकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 322/18 धारा 420/467/468/471/414 भादवि के अन्तगर्त पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है। अभियुक्त द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
अय्याज पुत्र सलीम नि0 मौ0 इस्लाम नगर कैला भटटा थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद।
बरामदगी-ः
1.एक स्कूटी सुजुकी नं0 यूपी 14 डीके 1915।
2.एक स्कूटी एक्टिवा नं0 यूपी 14 डीएल 8609।
3.एक स्कूटी एक्टिवा नं0 यूपी 14 डीके 7453।
4.एक स्कूटी जूपिटर नं0 यूपी 14 डीके 7714।
5.एक स्कूटी यामा बिना नम्बर।
6.एक स्कूटी एक्टिवा नं0 यूपी 14 डीएल 5815।
7.एक स्कूटी जूपिटर नं0 यूपी 14 डीएल 3503।
8.एक स्कूटी एक्टिवा नं0 डीएल 6एस एएस 6338।
9.एक मो0सा0 बुलेट नं0 यूपी 14 डीएम 6545।
10.एक मो0सा0 स्पलेण्डर नं0 यूपी 14 डीएन 8982।