बुजुर्ग महिला से दुर्व्यवहार मामला : बीकेयू अम्बावता ने विरोध में सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने दनकौर कोतवाली में इंस्पेक्टर द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में एसएसपी आफिस सूरजपुर में एसएसपी के नाम एक ज्ञापन सीओ 2 ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार को सौंपा. यूनियन ने दोषी पुलिसकर्मियों की जाँच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की.
भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के मण्डल अध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि अगर इस मामले मे एसएसपी द्वारा दोषी पुलिस कर्मीयो पर जल्द ही कोई कार्यवाही नही करते हैं तो भारतीय किसान यूनियन अमबावता थाने का घेराव करेगी । इस मौके पर जतन भाटी प्रदेश अध्यक्ष युवा ,बृजेश भाटी प्रदेश प्रवक्ता ,आलोक नागर मंडल अध्यक्ष, मोनू गुर्जर , कृषण नागर ,हरेंद्र नागर राजकुमार , लोकेश भाटी आदि लोग मौजूद रहे ।