मेरठ में आयोजित इंटर स्कूल रोलर स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में ग्रेनो के खिलाडियों ने जीते पदक
ग्रेटर नोएडा : बीते 20 मई को सरस्वती विधा मन्दिर , शास्त्री नगर , मेरठ में इंटर स्कूल रोलर स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन मेरठ स्पीड ज़ोन एसोसिएशन ने किया ।
इस प्रतियोगिता में अलीगढ़ , बनारस , मथुरा , बरेली , मुरादाबाद , सोनीपत , दिल्ली , देहरादून , ग़ाज़ियाबाद , ग्रेटर नॉएडा से लगभग 300 स्केटिंग खिलाड़ियों ने भागीदारी की ।
गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में 16 खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी कोच मिलिन्द शर्मा , रवि ठाकुर के अच्छे प्रशिक्षण के माध्यम से जिले के 8 खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण 2 रजत 3 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया ।।
नाम इस प्रकार है ।।
1)उबेश
6-8 (क्वैड)
उमा पब्लिक स्कूल,महिचा
शार्ट रेस -स्वर्ण पदक
लोंग रेस – स्वर्ण पदक
2)जिया शर्मा
8-10 (इनलाइन)
सेंट जोसफ स्कूल
लोंग रेस -रजत पदक
3)टीना अग्गरवाल
8-10 (इनलाइन)
सेंट जोसफ स्कूल
शार्ट रेस -कांस्य पदक
4)कृतिका चौधरी
8-10(क्वैड)
सेंट जोसफ स्कूल
लोंग रेस -कांस्य पदक
5)निकिता सिंह
10-12(इनलाइन)
जी.डी. गोयनका स्कूल
शार्ट रेस -स्वर्ण पदक
लोंग रेस – स्वर्ण पदक
6)श्रेय भारद्वाज
10-12(क्वैड)
सेंट जोसफ स्कूल
शार्ट रेस -कांस्य पदक
7) रोहन चौहान
12-14(क्वैड)
राम ईश स्कूल
शार्ट रेस -रजत पदक
लोंग रेस – स्वर्ण पदक
8) आयुष्मान अरोरा
12-14(इनलाइन)
जी.डी. गोयनका स्कूल
शार्ट रेस -स्वर्ण पदक
लोंग रेस – स्वर्ण पदक