जेल में महिला कैदियों को बांटी नैपकिन
ग्रेटर नोएडा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रविवार को जिला जेल में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के सहयोग से महिला कैदियों को निशुल्क एक हजार नैपकिन वितरित की। इस दौरान महिलाओं को मासिक धर्म के दिनों में स्वास्थ्य और साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने की पहल की गई। इंदिरापुरम ग्लौर ने घोषणा की कि जिला जेल को जब भी नैपकिन की आवश्यकता होगी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
रविवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.अनुराग भार्गव अपनी पत्नी व रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित जिला जेल पहुंचे। यहां उन्होंने महिला कैदियों को एक हजार नैपकिन निशुल्क बांटी। इस दौरान मनीषा भार्गव ने कहा कि जब भी जिला जेल को नैपकिन की जरूरत होगी वह उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराएगी। इससे महिला कैदियों की परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिला बंदी पैड की बजाय सूती कपड़ों का इस्तेमाल करती है जिससे उन्हें संक्रमण होने का डर रहता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस दौरान जेल अधीक्षक विपिन के मिश्रा, रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम ग्लौर के चार्टर प्रेजीडेंट डा.धीरज भार्गव, अंकित दरिया, नीरज, मनीष, कुनिका भार्गव, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।