बिजली के दफ्तर में बदमाशों ने डाली डकैती
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा दो मैं नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड बिजली विभाग का सब स्टेशन है। बीती रात 6 से 7 बदमाश सब स्टेशन के पीछे से तार काट कर अंदर घुस गए। और लगभग 50 लाख के बिजली के तार व बिजली का जरूरी सामान लूटकर फरार हो गए। सब स्टेशन में उस दौरान 4 मजदूर भी सो रहे थे। उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
शुक्रवार की बीती रात डेल्टा दो मैं बदमाशों ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के दफ्तर में धावा बोल दिया। बदमाशों ने सब स्टेशन के पीछे से तार काटकर अंदर घुस गए। और गेट की कुंडी खोल 6 से 7 बदमाश अंदर घुस गए। अंदर से बिजली की कॉपर की तार और बिजली का जरूरी सामान गाड़ी में लादकर फरार हो गए। सब स्टेशन में एक ठेकेदार के 4 मजदूर भी सो रहे थे। मजदूर के जागने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और बदमाश सामान को गाड़ी में लादकर फरार हो गए। सामान की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। उस दौरान मजदूर मुकेश, उमेश, हनुमान, रामअवतार सब स्टेशन में सो रहे थे। बदमाशों ने इनके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी मजदूर मुकेश का कहना है कि हथियारबंद बदमाश अंदर घुसे थे। और बिजली का सामान गाड़ी में लादकर चले गए। जब उनका हमने विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि बीती रात नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के सब स्टेशन में बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर की। पुलिस उन्हें जल्द पकड़ कर मामले का खुलासा कर देंगे।