नोएडा प्राधिकरण को दी किसानों ने चेतावनी, भूलकर भी नजरअंदाज ना करें किसानों को
नोएडा। भारतीय किसान यूनीयन के बैनर तले आगामी 21 मई को महापंचायत का आयोजन होना है। अपनी महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू पंचायत पर पंचायत कर रहा है। जिले के गांवों में पंचायत कर वो किसानों को अपने साथ जोड रहा है। नरेश शर्मा एनसीआर मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाकियू की पंचायत खैरपुर, चौगानपुर और चुसीयाना गांव में संपन्न हुई। खैरपुर में पंचायत की अध्यक्षता किशनचंद खारी ने की और संचालन गजेन्द्र चौधरी ने किया। इस दारौन किसानों ने प्राधिकरण व प्रशासन को दोष देते हुए कहा कि किसानों की स्थिती के लिए ये ही जिम्मेदार है। किसानों को नजरअंदाज किया जा रहा है जो बर्दाशत नहीं किया जाएगा। चौ बाबा बलराज मोरना ने कहा कि प्राधिकरण की ईट से ईट बजा देंगे। इस दौरान नरेश शर्मा, अजब सिंह प्रधान, महावीर सिंह, डॉ सतीश खारी, हेम सिंह खारी, सुरेन्द्र खारी,दीनचंद नेताजी, महेन्द्र मुखिया, सेलेश बेसौया, प्रदीप अंबावत, नवीन कसाना, सुमीत खारी, सेन्की खारी, मोहित खारी, सागर खारी आदि मौजूद थे। चौगानपुर गांव में हुई पंचायत में राजीव भाटी, हरेनद्र्र भाटी, जय भगवान, कृष्ण भाटी आदि किसानों ने अपने विचार रखे।