जनपद गौतमबुद्ध नगर जिला बदर गुंडों के बारे में डीएम ने मांगी जनता से फीडबैक

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है ।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 48 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें शमी पुत्र समसू, नाजिम, नदीम पुत्र सलीम निवासी मौ0 सिरजेखानी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, रवि पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रसूलपुर नवादा थाना सैक्टर 58 नोएडा, राम शरण पुत्र गणपति निवासी प्लाट नं0 14 ग्रे0 जिपानो थाना बिसरख, सतवीर पुत्र भूलेराम निवासी ग्राम डेरी मच्छा, भूपेन्द्र पुत्र संजय निवासी ग्राम ऐगनाबाद, भूपेन्द्र पुत्र संजय निवासी ग्राम मोमनाथल थाना नालेज पार्क, सलमान पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा, सुमित बैसला पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम इलाहाबासा, संदीप पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम भट्टा थाना दनकौर, करतार पुत्र धीरज निवासी ग्राम जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा, बिजेन्द्र पुत्र मुरारी निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना फैस 3, जितेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र धनपाल निवासी ग्राम तुगलपुर, विक्रम पुत्र चन्द्रभान निवासी मौहल्ला सालियान कस्बा जेवर, नितीन पुत्र वीर सिंह निवासी सुनपुरा थाना इकोटेक 3, कुलदीप उर्फ कल्लू पुत्र श्रीपाल निवासी मिल्क खटाना थाना जारचा, विशाल पुत्र हरिकिशन निवासी सदरपुर सै0 39 नोएडा, बदल शर्मा पुत्र छिद्दी निवासी सलारपुर कला थाना जारचा, आशिफ अली पुत्र हसरत अली निवासी ग्राम अच्छेजा थाना दनकौर, कालू पुत्र पप्पू रावल निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी, राकेश पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, केशव पुत्र मंेघराज निवासी घोडी बछेडा थाना दादरी, आरिफ पुत्र यासीन निवासी छौलस थाना जारचा, मन्जीत पुत्र रामरतन निवासी धूममानिकपुर, थाना बादलपुर, होरीलाल पुत्र डोरीलाल हाल पता निवासी राजन यादव का मकान ग्राम गढी चैखण्डी थाना फेज 3 नोएडा, सलमान पुत्र असगर निवासी मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी, टिंकु उर्फ किंटल पुत्र बलेश्वर निवासी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा, दीपक पुत्र उपकार निवासी गिरधरपुर थाना बादलपुर, आकाश पुत्र श्यामवीर निवासी पल्ला थाना दादरी, मिन्टू पुत्र बदले निवासी बादौली थाना नाॅलेज पार्क, अरूण कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर, वीरेन्द्र सिंह पुत्र भीमपाल निवासी ग्राम झुप्पा थाना जेवर, दीपक त्यागी पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बी-12 सैक्टर 110 थाना फेज 2 नोएडा, सोनू पुत्र विजय निवासी नई बस्ती थाना दादरी, ओमी पुत्र जयचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, नसरूददीन पुत्र फकरूददीन निवासी कटहेरा रोड कस्बा व थाना दादरी, सम्पत पुत्र वीर सिंह निवासी हतैवा थाना दनकौर, असरफ पुत्र बसीर निवासी छौलस थाना जारचा, देवेन्द्र पुत्र श्री राम निवासी झुप्पा थाना जेवर, प्रमोद पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम कटहैरा थाना दादरी, प्रदीप उर्फ बाटो पुत्र पप्पू रावल निवासी ग्राम घोड़ी बछैडा थाना दादरी, सूरज पुत्र कोमल निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर, कुलदीप पुत्र ईशावार चन्द निवासी आकिलपुर थाना बादलपुर, राकेश पुत्र चतर सिंह निवासी उस्मानपुर थाना दनकौर, नीरज भाटी पुत्र चन्दर निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा, तुर्बी उर्फ विपिन पुत्र श्रीपाल निवासी कटैरा थाना दादरी, सचिन उर्फ सेठी पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी हबीबपुर थाना बिसरख, जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिलाधिकारी ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

यह भी देखे:-

सामाजिक न्याय के योद्धा, चौधरी केसरी सिंह गुर्जर का निधन
तैयारी : 25 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास
लखनऊ : विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, सपा ने कसी कमर
डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
ग्रेटर नोएडा में किसानों का प्रदर्शन, तीनों कृषि कानून निरस्त करने की मांग 
केजरीवाल ने गोवा में युवाओं को सरकारी नौकरियां समेत किए कई वादे
कमिश्नरेट गौतम बुध नगर के द्वारा साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश,पढ़े पूरी जानकारी
स्विमिंग पूल पर कोविड 19 की उड़ाई जा रही थी धज्जियाँ और
लखीमपुर हिंसा : आज राष्ट्रपति कोविन्द से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राहुल-प्रियंका भी होंगे श...
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना दूसरे दिन भी जारी
EV EXPO 2023: इलेक्ट्रिक व्हीकल के मेले में उमड़ी भीड़
अंडे की दुकान तोड़ने पर चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने लगाया नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर
चीन पाकिस्तान के बीच नया परमाणु समझौता दुनिया के लिए बेहद खतरनाक, डील की खास बातें जानिए
अमेरिका: नवंबर से खोलेगा विदेशी यात्रियों के लिए दरवाजे, दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोग कर सकेंगे यात्र...
अब ग्रेटर नोएडा में मिलेंगे "बीकानेरवाला" के लजीज व्यंजन, छात्रों को मिलेगी विशेष छूट