झाड़ी में पड़ा मिला घायल युवक, गले में था रस्सी का फन्दा
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क क्षेत्र के एस टी कंपनी के निकट सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक घायल अवस्था में मिला। उसके गले में रस्सी का फन्दा था । जिससे प्रतीत होता है उसकी हत्या की कोशिश की गई होगी। युवक को मारा समझ हमलावर ने उसे झाडी में फ़ेंक कर फरार हो गए होंगे। इधर राहगीरों को जब घायल की कराहने की आवाज मिली तो उन्होंने उसे उठा कर शारदा अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सड़क किनारे ही घायल की बाईक पड़ी हुई थी।
युवक की पहचान विकास कमल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली के रूप में हुई है । पुलिस से सूचना मिलने पर घायल के परिजनों का कहना है कि विकास कमल ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आए थे । घायल युवक अभी कुछ नहीं बोल पा रहा है।
नॉलेज पार्क प्रभारी प्रभात दीक्षित का कहना है कि एस टी कंपनी के पास झाड़ियों में विकास कमल घायल अवस्था में मिले हैं। जिनके गर्दन में रस्सी से फंदा पड़ा हुआ था। राहगीरों ने इसकी सूचना दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायल के पास से बाइक भी पड़ी मिली है। जांच में पता चला है कि घायल युवक ग्रेटर नोएडा में किसी निजी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आया था। हालांकि घायल के परिजनों मैं अभी कोई तहरीर नहीं दी है। अगर वह तहरीर देते हैं। तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी