सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति ने सीआईएससीई बोर्ड के टापर्स सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : आज सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने (सीआईएससीई) बोर्ड परीक्षा इन्टर मे ग्रेटर नोएडा टॉप करने वाली मेधावी छात्रा विनीता भाटी 92.5% और मेधावी छात्र आकाश कर्नाटक 94.5% को घर जाकर सम्मानित किया गया ।
समिति ने छात्रों को मेडल , सर्टिफ़िकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौक़े पर संस्थापक जतन सिंह भाटी ने बताया की सीआईएससीई बोर्ड की हाईस्कूल और इन्टर की परिक्षा का परिणाम कल सोमवार को घोषित हुआ था । जिसमें इन्टर में विनीता भाटी और आकाश कर्नाटक ने शहर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था. समिति के द्वारा
उनका सम्मान किया गया ।
इस मौक़े पर समिति के सदस्य आलोक नागर ने बताया की सीआईएससीई बोर्ड परिक्षा मे यह देखने को मिला की अगर मन में कुछ करने का जूनून हो तो लाख असुविधा के बावजूद लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस मौक़े पर समिति के सदसय आलोक नागर , ब्रिजेश भाटी, कृष्ण नागर , लोकेश भाटी , मनीष भाटी ,प्रदीप भाटी आदि लोग मौजूद रहे ।