न्याय पाने के लिए भटक रही है शारीरिक शोषण से पीड़ित महिला शिक्षक
ग्रेटर नोएडा। एक्सप्रेस वे कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में महिला शिक्षक के साथ शारीरिक शोषण का मामला प्रकाश में आया है। दलित महिला टीचर का आरोप है उसका अश्लील वीडियो बना कर पूर्व प्रधान उसे दो वर्षों से ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहा है। अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने व जान से मारने की धमकी देता है। महिला टीचर ने इसकी शिकायत थाने में जाकर की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सूरजपुर एसएसपी ऑफिस में जा कर की है।
पीड़ित महिला शिक्षक के पति का आरोप है कि जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो पूर्व प्रधान ने उसके दो बच्चो अपहरण कराने की धमकी दी। जिससे वह बहुत घबरा गई। फिर एक बार महिला के साथ जब अति हो गई तो उसने अपने पति को आपबीती सुनाई और इस मामले की शिकायत एक्सप्रेस वे थाने जाकर की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है। उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है .