बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

ग्रेटर नोएडा,। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतम नगर के नेतृत्व में ज़िले की सभी तहसीलों पर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तेल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। तहसील सदर का नेतृत्व प्रवक्ता व पीसीसी सदस्य मनोज चौधरी ने किया, जिसमें क्षेत्र के किसान नौजवान शामिल हुए। सभी के अंदर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने आने वाले 2019 में झूठी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है तथा फिर से कांग्रेस की सरकार केन्द्र में बनना है। मनोज चौधरी ने कहा कि भाजपा झूठ और तोड़फोड़ की राजनीति करती है किसानों का ऋण माफ़ नहीं किया। उद्योगपतियों का करोड़ों रूपये का क़र्ज़ माफ़ कर दिया देश में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है, महिलाओं पर रोज़ अत्याचार हो रहा है। हमें भाजपा को हटाना है तथा जनता की भलाई के लिये कांग्रेस की सरकार बनानी है। इस मौक़े पर कांग्रेस नेता विरेन्दर सिंह गुड्डू, लेखराज मैनेजर डाढा, महेन्द्र सिंह प्रधान तुगलपुर, राहुल नौरंगपुर, असलम बिलासपुर, हनी मुखिया खानपुर, एम.एल. वर्मा सकिल उस्मानपुर, धर्मेन्द्र भाटी, गुलाब, भरत सिंह, रामबीर, परवीन नागर, कीर्ति, टीकम सिंह, जयचनद, नवीन नागर, आदेश भाटी, विक्रम नागर, कपिल भाटी, संजय, चंचल जैन आदि लोग मौजूद रहे।

नोएडा : महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्य्क्ष मुकेश यादव के नेतृव में सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर केंद्र व् प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया,महानगर अध्य्क्ष मुकेश यादव ने कहा हे की जब से भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में आई हे तब से महंगाई चर्म सीमा पर पहुँच गयी हे,भाजपा ने चुनावो में जनता से बड़े बड़े वादे किये थे लेकिन सिर्फ वो वादे चुनाव तक थे,आज सभी प्राधिकरणों में भष्टाचार फेला हुआ हे,आज पुरे देश का किसान परेशान हे भाजपा ने किसानो के साथ धौका किया हे,एआईसीसी सद्स्य दिनेश अवाना ने कहा हे की उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार अपराधो को रोकने में नाकाम साबित हो रही हे,आये दिन डकैती,हत्या,बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हे लेकिन भाजपा सरकार अपराधो पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित दिखाई दे रही हे,प्रदेश काँग्रेस सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा हे की आज पेट्रोल और डीजल के दामो में लगातर बढ़ोतरी से रोजमर्रा की चीजो में बढ़ती कीमतों ने आम मेहनतकश आदमी की कमर तोड़ दी हे,इस महंगाई ने आम आदमी जीवन पर बोझ डाल दिया हे,भाजपा की सरकार ने कहा था महंगाई पर काबू पाना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी,लेकिन इस सरकार ने रेल किराये,पट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए और महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की,जब केंद्र में काँग्रेस की सरकार थी तब महंगाई का मुद्दा भाजपा के नेताओ को दिखाई देता था,भाजपा के बड़े बड़े नेताओ ने गर्दन से लेकर पेट तक खाने-पीने की चीजो की रेट लिस्ट लगाकर प्रदर्शन किया,दाल,आलू,टमाटर,चीनी,दूध के दामो को लेकर महीनो महीनो प्रचार किया गया था लेकिन आज इन सब चीजो के दाम आसमान छुरहे हे,लेकिन भाजपा सरकार मस्त हे और जनता त्रस्त हे,इस महंगाई ने अभिभावको की जेब पर भी बोझ डाल दिया हे स्कूलो में लागतार हो रही फ़ीस वर्द्धि पर भी केंद्र और प्रदेश सरकार का कोई अंकुश नही हे,भाजपा की सरकार ने केवल जनता को सपने दिखाने का काम किया हे,महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा की महिला अध्यक्ष पुष्पा कांडपाल ने भाजपा की सरकार को झूठी सरकार बताते होये कहा हे की देश हो या प्रदेश महिला सुऱक्षित नही हे,घरेलु महिला बढ़ती महंगाई से परेशान हे,प्रदर्शन में उपस्धित कार्यकर्ताओ में महानगर अध्य्क्ष मुकेश यादव,प्रदेश सद्स्य,फिरे सिंह नागर,एआईसीसी सद्स्य दिनेश अवाना,महिला अध्य्क्ष पुष्पा कांडपाल,प्रदेश सद्स्य लियाकत चौधरी,एआईसीसी सद्स्य,राजकुमार भारती,प्रदेश सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौतम अवाना,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,ऋषि गौतम,प्रदेश सद्स्य अख्तर खान,संजय तनेजा,सचिव दया शंकर पाण्डेय,नरेश झा,गुड्डू खान,ब्लॉक अध्य्क्ष शहबुदीन,महासचिव विक्रम सेठी,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव समशेर अब्बासी,विक्रम चौधरी,आबास रिज़वी,परवेज,जीतू शर्मा,अरुण प्रधान,सुनील राठौर,बब्लू पाल,समीर,इकबाल,वसीम,शहीद खान,कमरूदीन,राजा जहांगीर,मुल्ला जी,सुनीता सारदा,नीता चौहान,गीता सिंह,मीना,मधु राज,लक्ष्मी,राजबाला,आदि कार्यकर्ता उपस्धित रहे।

यह भी देखे:-

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में साथ अभियानों पर चर्चा, पढ़ें पूरी खबर
किसानों की महापंचायत में सपाई हुए शामिल
जीत का जश्न भाजपाइयों ने मनाया
लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया संचालकों के लिए एडवाइजरी
विजय शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन
चौथे चरण की परिवर्तन यात्रा को लेकर नोएडा पहुचे आबू आज़मी ओवैसी के सवाल पर बोले नही पहचानते ओवैसी को,
प्रवीन भाटी बने सपा के दादरी विधानसभा उपाध्यक्ष
कुलदीप यादव बने युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव
पीएम मोदी का भीलवाड़ा राजस्थान के कार्यक्रम में सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर के नेतृत्व में जिला गौतमबु...
संजय सिंह की गिरफ्तारी के पीछे का सच बताने के लिए आम आदमी घर-घर दे रही दस्तक
ओबीसी के आरक्षण समाप्त करने की साजिश को लेकर अखिलेश यादव से मिले सपाई
उत्तर प्रदेश में बिजली मूल्य वृद्धि पर भाकियू ने तहसील स्तर पर दिया धरना
ग्रेटर नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कहा भाजपा राजनैतिक हित के लिए संवै...
गांधी संकल्प पदयात्रा के माध्यम से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने की ये अपील ....
किसान कामगार मोर्चा ने निकला जन जागरण अभियान
कांग्रेस के संगठन सृजन  अभियान  की तैयारी को लेकर बैठक