ग्रेटर नोएडा शहर में चोरों ने मचाया तांडव, आईएएस अधिकारी के घर को बनाया निशाना, सीसीटीवी में हुए कैद
ग्रेटर नोएडा : थाना कासना क्षेत्र के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पॉश एरिया ऑफिसर कॉलोनी में भी अपराधी बड़े आसानी से वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं . यहाँ रहने वाली एक महिला आईएएस अफसर के घर पर धावा बोलकर चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर लिया.
वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र के डेल्टा प्रथम में रहने वाले उद्योगपति के घर पर चोरों ने साढ़े पांच लाख नकद द व लाखों के जेवरात चोरी कर लिया. इधर कासना थाना के एडब्लूएचओ सोसाइटी में रहने वाले एक डॉक्टर के फ्लैट का ताला तोड़कर होरों ने 10 लाख रूपये नकदी चोरी कर ली .
सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर तैनात आईएएस अफसर विभा चहल सपरिवार कासना थाना क्षेत्र स्थित ऑफिसर कॉलोनी में रहती हैं. बीती रात को अज्ञात चोरों ने घर पर धावा बोलकर घर में रखे नगदी रुपए व लाखों रुपए कीमत के जेवरात पर हाथ साफ़ किया . और तो और चोरों ने बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर घटना को अंजाम दिया. सारा परिवार कमरे में सोता रहा और चोर वारदात को अंजाम देंते रहे. यहाँ ख़ास बात ये है आईएएस अधिकारी के पड़ोस में ही एसपी ग्रामीण का आवास है.
इधर कासना कोतवाली क्षेत्र में ही आर्मी की सोसाइटी AWHO में चोरों ने एक एनआरआई डॉक्टर नीरज के फ्लैट का ताला तोड़कर 10 लाख रूपये नकदी चोरी कर ले गए .
वहीं सूरजपुर क्षेत्र के डेल्टा प्रथम में रहने वाले उद्योगपति त्रिभुवन चंद के घर पर धावा बोलकर चोरों ने साढ़े पांच लाख रूपये नकदी चोरी की . इस सम्बन्ध में उन्होंने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है . सीओ ने बताया सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है .