संदिग्ध परिस्थिति में युवक लापता
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक पिछली 9 मई की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। वह सफाई का काम करता है। और अपना फोन घर पर छोड़कर पत्नी से कुछ देर में आने के लिए कहा लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंचा।
बीती 9 मई को ऐच्छर गांव से मुकेश निवासी अलीगढ़ हाल पता ऐच्छर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। मुकेश की पत्नी पूजा ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है। उसने बताया कि वह 9 मई की रात फोन आया और अपने दोस्त के साथ खाना खाने के बाद टहलने गए थे। लेकिन उनका कोई अभी तक पता नहीं चल पाया। पूजा और उसके परिजनों ने रिश्तेदारियों में तलाश किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पीड़ित की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। हाल ही में उसकी पत्नी को 9 साल बाद एक बच्चा पैदा हुआ है। वह अभी 20 दिन का है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
कासना कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप को कह रहा है कि 15 मई को एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। लापता की पत्नी पूजा ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।