ग्रेटर नोएडा के निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के नॉलेज पार्क चार क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। यह इमारत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर है इसी के पीछे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दूसरी बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने से आसपास के लोग वहां पहुंचे। और देखा कि मजदूर शनम आलम पुत्र जुल्फिकार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम चल रहा था। उसी दौरान यह हादसा हुआ बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग को बनाते समय मानकों के नियमों का सही से पालन नहीं किया जा रहा था। जिस कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।