पुलिस ने 3 साल की बच्ची को 2 घंटे में तलाशा
ग्रेटर नोएडा । इकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र के आंटी फार्म हाउस सुत्यना से करीब 3 साल की बच्ची हिमानी पुत्री श्यामसुंदर शर्मा करीब 10 बजे घर से खेलते हुए लापता हो गयी थी। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा डायल 100 पर दी गयी थी। लखनऊ से थाना इकोटेक 3 को बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता एवं गहनता से बच्ची को तलाश करते हुए। दो घंटे के अंदर ही बच्ची को बरामद कर सकुशल परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के सकुशल मिलने से जहाँ एक और परिजनों में खुशी का माहौल है। वही दूसरी और पुलिस की कार्यशैली की समस्त परिवारजनों रिस्तेदारों एवं क्षेत्र वासियों पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।