साइबर सेल नोएडा ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे शाॅप-18 के नाम पर ठगी
नोएडा। नामी आॅनलाइन शाॅपिंग कंपनी होम शाॅप-18 के कर्मचारी बन लाॅटरी निकालने के नाम पर हजारों लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग के तीन लोगों को नोएडा की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 60 मोबाइल सिम व कम्प्यूटर की हार्डिग्स पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि होम शाॅपिंग के अधिकारी आशीष वैद ने शिकायत की थी कि होम शाॅप 18 के ग्राहकों को फोन करके कुछ लोग लकी ड्रा के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विवेक रंजन राय को जांच के लिए लगाया गया। जांच कर रही साइबर सेल की टीम ने बीती रात को दिल्ली के राजा गार्डन में छापा मारकर राहुल सिंघानिया, राजकुमार व तेजपाल नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन हार्डडिग्स, 28 मोबाइल फोन, 77 सिम कार्ड, 15 डेविड/क्रेडिट कार्ड, दो पेनकार्ड, एक पहचान पत्र व दो ड्रावरिंग लाइसेंस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग होम शाॅप-18 के लोगों से मिलीभगत कर उनके ग्राहकों का डाटा हासिल कर लेते हैं उसके बाद उन्हें फोन करके यह बताया जाता है कि आपने होम शाॅप से जो खरीददारी की है उसके एवज में आपका लकी ड्रा निकला है।
ये लोग ग्राहकों को यह भी प्रलोभन देेते हैं कि आप चार हजार रूपए की खरीददारी कर लें तो आपको लकी ड्रा में निश्चित गिफ्ट मिलेगा। इन लोगों ने अब तक हजारों ग्राहकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग कोरियर चार्ज व सिक्योरिटी मनी के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठ लेते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग पीटीएम व आईडिया मनी के माध्यम से लोगों से पैसा अपने खातों में मंगाते थे।
यह भी देखे:-
अपाचे सवार बदमाश करते थे मोबाईल लूट, सेक्टर - 58 पुलिस ने किया गिरफ्तार
रंगे हाथ चोरी करते पब्लिक ने बाइक चोर दबोचा
गौरव चंदेल हत्यकांड में पुलिस के हाथ लगा पहला सुराग
टैक्सी ड्राइवर के भेष में शातिर लूटेरा, बेख़ौफ़ होकर यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ा रहा था गाड़ी, सनसनीख...
नोएडा में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 महिलाओं को रेस्कयू किया, 4 आरोपी गिरफ्तार
अफ़्रीकी मूल के चार युवकों ने लूटी कैब, ड्राइवर से की मारपीट
अंतर्राष्ट्रीय फर्जी काॅल एक्सचेंज के जरिए विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ...
सूरजपुर पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन चोर गिरफ्तार
इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर 3 लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
जान की परवाह किये बिना दो बहादुर बहनों ने बदमाशों से लिया लोहा
बुजुर्ग दंपति की सेवा के लिए रखे गए पुरुष नर्स ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाली लाखों की रकम
विभिन्न जगहों पर मिले दो अज्ञात शव
बिस्कुट व्यापारी को गोली मारी , घायल
बिसरख पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर , चोरी की बाईकें बरामद
बदमाशो ने किशोर से पैसे छीने,मारपीट की
सरकारी पैसा गबन करने के नियत से दी थी लूट की सूचना