साइबर सेल नोएडा ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे शाॅप-18 के नाम पर ठगी
नोएडा। नामी आॅनलाइन शाॅपिंग कंपनी होम शाॅप-18 के कर्मचारी बन लाॅटरी निकालने के नाम पर हजारों लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग के तीन लोगों को नोएडा की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 60 मोबाइल सिम व कम्प्यूटर की हार्डिग्स पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि होम शाॅपिंग के अधिकारी आशीष वैद ने शिकायत की थी कि होम शाॅप 18 के ग्राहकों को फोन करके कुछ लोग लकी ड्रा के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विवेक रंजन राय को जांच के लिए लगाया गया। जांच कर रही साइबर सेल की टीम ने बीती रात को दिल्ली के राजा गार्डन में छापा मारकर राहुल सिंघानिया, राजकुमार व तेजपाल नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन हार्डडिग्स, 28 मोबाइल फोन, 77 सिम कार्ड, 15 डेविड/क्रेडिट कार्ड, दो पेनकार्ड, एक पहचान पत्र व दो ड्रावरिंग लाइसेंस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग होम शाॅप-18 के लोगों से मिलीभगत कर उनके ग्राहकों का डाटा हासिल कर लेते हैं उसके बाद उन्हें फोन करके यह बताया जाता है कि आपने होम शाॅप से जो खरीददारी की है उसके एवज में आपका लकी ड्रा निकला है।
ये लोग ग्राहकों को यह भी प्रलोभन देेते हैं कि आप चार हजार रूपए की खरीददारी कर लें तो आपको लकी ड्रा में निश्चित गिफ्ट मिलेगा। इन लोगों ने अब तक हजारों ग्राहकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग कोरियर चार्ज व सिक्योरिटी मनी के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठ लेते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग पीटीएम व आईडिया मनी के माध्यम से लोगों से पैसा अपने खातों में मंगाते थे।
यह भी देखे:-
चोरी के आरोप में मां बेटा गिरफ्तार
किडनी ट्रांसप्लांट मामले में वांटेड दो बांग्लादेश गिरफ्तार
प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : महिला से पॉश सोसाइटी में गैंग रेप
पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
अवैध हथियार सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार
कुख्यात सुंदर भाटी का भाई गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में पुलिस को थी तलाश
अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने वाला गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत का पटाखा बरामद
ट्विटर पर एक्टिव हुए नोएडा पुलिस के कोतवाल , घर बैठे पीड़ित कर सकते हैं शिकायत
कोर्ट ने गिरफ्तार डीजीएम को भेजा जेल
जानलेवा हमला , फ़ास्ट फ़ूड दुकान संचालक के पेट पर चाकू मारा
रेप के आरोप में सहपाठी छात्र गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
नोट उड़ाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल
दो युवकों को मारी गोली, घायल
साइबर अपराधियों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने का मामला, चीनी नागरिक सहित पांच गिरफ्तार