गौतमबुद्धनगर के कई कोतवाली प्रभारियों में फेरबदल
नोएडा : जनपद में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल ने किया कई थाना प्रभारियों का तबादला। पुलिस कप्तान के पीआरओ अनिल कुमार शाही बने थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी रहे अवनीश दीक्षित थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक बने। पंकज पंत को थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक बनाया गया । शैलेंद्र प्रताप थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक बने। मनीष चौहान थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक बनाए गये। के.के राणा थाना जारचा के प्रभारी बने। धर्मेंद्र शर्मा थाना ग्रेटर नोएडा के थानाध्यक्ष बनाये गये। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार अपराध शाखा मैं तैनात किए गए. इंस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा ऑपरेशन पिंक मैं तैनात किए गए। इंस्पेक्टर रामभवन सिंह अपराध शाखा मैं तैनात किए गए।