दादरी पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस ने बीते 27 अप्रैल की शाम को चावल व्यापारी से हुए एक लूट का खुलासा करते हुए तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है . पुलिस ने इनसे लूट की रकम और अवैध असलाह बरामद किया है .
इन लूटेरों की गिरफ्तारी थाना दादरी क्षेत्र के आमका सर्विस रोड रूपवास बाईपास के पास से चेकिंग के दौरान की गई। बदमाशों के पास से लूटे गए 15 हज़ार नगद, चैक बुक , स्टील का टीफन व पानी की बोतल, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस। बरामद हुए हैं .
सीओ दादरी निशंक शर्मा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है। इनकी पहचान बिट्टू उर्फ वरूण पुत्र अवनीश गर्ग , कृष्ण पुत्र धूनीराम और कुशलपाल उर्फ बबली पुत्र राजेन्द्र सिह दादरी जिला गौतमबुद्वनगर के रूप में हुई है . तीनो बदमाशों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।