मेडिकल स्टोरों में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देश पर ड्रग निरीक्षक डॉक्टर ए के जैन के द्वारा है। बुधवार को दादरी तहसील के दो मेडिकल स्टोरों की जांच मौके पर पहुंचकर की गई । जिसमें उनके द्वारा चौधरी मेडिकल स्टोर सादापुर का गहनता के साथ निरीक्षण किया । उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रथम दृष्टया यह दुकान थोक विक्रेता के रूप में दर्ज है और वहां पर फुटकर में बिक्री करते हुए जानकारी प्राप्त हुई । वहीं दूसरी और मेडिकल स्टोर पर मेन फार्मेसिस्ट नहीं मिला। यहां पर जानकारी प्राप्त करने पर दवाइयों के बिल तथा बिक्री के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इसी प्रकार उनके द्वारा नागर मेडिकल स्टोर अच्छेजा में भी स्थलीय निरीक्षण किया गया जहां पर अन्य सभी कार्यवाही सही पाई गई परंतु वहां पर भी मेन फार्मासिस्ट नहीं उपलब्ध था। ड्रग निरीक्षक के द्वारा संबंधित दोनों मेडिकल स्टोर के स्वामियों को नियमानुसार नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिसके उपरांत विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।