पुलिसकर्मी पर लगा परेशान करने और पैसा ऐंठने का आरोप
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में गस्त करने वाली पीसीआर पर तैनात पुलिस पर एलजी कंट्रैक्टर ने परेशान करने और पैसा ऐंठने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दी है। लखनऊ के रहने वाले उपेन्द्र सिंह का एलजी कंपनी में मजदूर का कंट्रैक्ट चल रहा है, जिसमें 35 मजदूर काम करते हैं, काम बढ़ने पर लेबर चौक से अतिरिक्त मजदूर लेते हैं। मंगलवार को एलजी कंपनी में अतिरिक्त मजदूर पहुंचने का मेल नहीं पहुंच पाया था, जिसकी वजह से मजदूरों को कंपनी में प्रवेश मिलने में देरी हो रही थी तभी किसी ने पीसीआर को किसी ने फोन कर दिया। मौके पर पहुची पीसीआर पुलिस उपेन्द्र सिंह मजदूरों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पीसीआर में बैठा लिया और रास्ते में एक हजार रुपये की मांग करने लगे। उपेन्द्र ने एलजी कंपनी के सम्बंधित अधिकारी से बात कराया तब जाकर पीसीआर से छोड़ा। पीड़ित उपेन्द्र ने एसएसपी, एसपीआरए और सीओ प्रथम और सूरजपुर कोतवाली में पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली और लोगों को परेशान करने के मामले की जांच के लिए शिकायत की है।