मोबाईल लूट कर भाग रह बदमाशों को पब्लिक ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र के पी थ्री सेक्टर में रहने वाली छात्रा रीमा से बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। छात्रा व राहगीरों ने बदमाशों का पीछा कर उनको पकड़ लिया। लोगों ने बदमाशों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
शहर के सेक्टर पी थ्री में छात्रा रीमा अपने परिवार के साथ रहती है। वह अपनी सहेली के साथ मंगलवार सुबह दस बजे के करीब पी थ्री गोलचक्कर से सेक्टर की तरफ पैदल जा रही थी। सेक्टर के गेट के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल लूट लिया और भागने लगे। छात्रा ने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा किया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भी बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों के हौसले पस्त हो गए। भीड़ ने बदमाशों को पकड़ लिया। कासना कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।