जिला पंचायत कार्यालय में हुई सिंचाई बंधु की बैठक
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में मंगलवार को सिंचाई बंधु की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता दयानंद भाटी ने की इस बैठक में सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, रामगंगा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें अपने अपने विभागों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। सिंचाई बंधु उपाध्यक्ष दयानंद भाटी ने बताया कि यह मीटिंग महीने के दूसरे मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित की जाती है। जिसमें क्षेत्र के लोग अपनी समस्या जैसे सिंचाई विभाग संबंधित और नलकूप विभाग संबंधित और रामगंगा संबंधित समस्याएं बता सकते हैं। क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि इस बैठक मैं आकर अपनी समस्याएं रखें। जिससे किसान की समस्याओं का समय पर निदान हो सके। इस बैठक में सिंचाई विभाग से नरेश व सूरज पाल सिंह नलकूप विभाग से आदित्य शर्मा रामगंगा विभाग बुलंदशहर से इस बैठक में मौजूद रहे। और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई। और हर महा के दूसरे मंगलवार को यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय में होगी। लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बैठक में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें सकते है। जिससे समस्याओं का समाधान जल्दी हो सके।