मनमाने तरीके से फीस वसूली का आरोप , धरने पर बैठे बी.टेक के छात्र
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क के स्काइलाइन कॉलेज के बीटेक फोर्थ ईयर के छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप था कि उनसे कॉलेज अपने मनमाने तरीके से फीस ले रहा है। हालांकि यह छात्र जेआरई कॉलेज के पूर्व छात्र है जो स्थान्तरित होकर यहाँ आये हैं। इन्होंने थर्ड ईयर तक जेआरई कॉलेज में पढ़ाई की थी। प्रबंधन की आपसी खींचतान के चलते कॉलेज बंद हो गया। जिसके चलते विश्वविद्यालय ने उन्हें स्काइलाइन कॉलेज में बीटेक फोर्थ ईयर में एडमिशन के लिए सीट दी। जिसमें लगभग 50 छात्रों ने एडमिशन लिया था।
इस मामले में छात्र रोहित कुमार का कहना है कि पहले हम जेआरई कॉलेज में पढ़ रहे थे। कॉलेज किसी कारणवश बंद हो गया। जिसके चलते विश्वविद्यालय ने स्काइलाइन कॉलेज में उनका एडमिशन करा दिया। उस दौरान बताया गया कि आप लोगों को स्काइलाइन कॉलेज में फीस जमा नहीं करनी होगी। क्योंकि छात्र पहले ही विश्वविद्यालय को फीस जमा करा चुके थे। लेकिन स्काइलाइन कॉलेज में छात्रों से फोर्थ ईयर की फीस के लिए दवाब बनाया जाने लगा। कहा यह गया जेआरई से स्थान्तरित होकर आये सभी छात्रों को फोर्थ ईयर की फीस जमा करनी होगी। फीस न जमा करने की सूरत में उन्हें क्लास में नहीं बैठने दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में कोलेज ने यूनिवर्सिटी का जारी सर्कुलर छात्रों को दिखाया जिसमे फीस लेने की बात कही गयी है । जिसके बाद प्रभावित छात्र भड़क गए और कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ कर फैकल्टी को कालेज से बाहर नहीं निकलने दिया । सभी छात्रों ने कॉलेज के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित छात्रों का कहना है उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है । जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी वो धरने पर बैठे रहेंगे। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र अपनी समस्या को लेकर धरने पर डटे रहे।