सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, बदमाशों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ़
ग्रेटर नोएडा : जिले में लगातार हो रहे एनकाउंटर के बावजूद भी बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ पैदा नहीं हो रहा है. बदमाश ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं.
बीती रात भी बदमाशों ने थाना कासना क्षेत्र के जगतफ़ार्म पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब 25 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए .
लिए जानकारी के मुताबिक आई .डी. शर्मा की जगतफार्म में मोबाइल की दुकान है. वह बीती रात अपनी दुकान बंद कर कर चले गए थे. आज सुबह जब दुकान पर पहुंचे तोशटर टूटा हुआ मिला और दुकान में रखे करीब 25 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन, लैपटॉप, रिचार्ज कूगायब मिला . चोरों ने जगत फार्म मार्केट के जिस जगह वारदात को अंजाम दिया उससे महज 50 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी बनी हुई है. बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उसे पुलिस सक्रियता के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है . पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
वही थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर में भी बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहाँ तेजा मार्किट में स्थति लक्ष्मी डेरी का शटर तोड़कर चोरों ने करीब 45 हज़ार रूपये और 10 हज़ार रूपये मूल्य का घी चोरी कर ले गए .