सपा नेता विक्रम भाटी की पुण्यतिथि पर प्रो रामगोपाल यादव ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित
ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. विक्रम भाटी की दूसरी पुण्यतिथि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की एटीएस सोसाइटी के प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र नागर, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी, विधान परिषद सदस्य राकेश यादव, सहित सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित उन्हें याद किया।
इस मौके पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि स्व. विक्रम भाटी पुराने समाजवादी नेता थे, जिन्होंने युवा अवस्था में ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की कमान संभाली। उनकी मधुर व्यवहार एवं कार्यशैली से सभी प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि विक्रम भाटी उनके घनिष्ठ साथी थे, उनके जाने के बाद उनके भाई सुधीर भाटी उनके कदमों पर चलते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का जो संकल्प लिया है, वह सरहानीय है, उनको मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं है।
इस मौके पर मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजेंद्र भाटी, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सुनील चौधरी,नरेंद्र नागर, दिनेश गुर्जर, बृजपाल राठी, नवीन भाटी,कांग्रेस नेता अजय चौधरी, बसपा नेता जोगिंदर अवाना, भूपेंद्र चौधरी, जनार्दन भाटी, जगवीर नम्बरदार, वीरेंद्र गुड्डू, सुभाष भाटी, मत्ते चौधरी, प्रवीण, बैसोया, दीपक पल्ला, अमित पहलवान, मनोज चौधरी, सतीश भाटी आदि मौजूद रहे।