यूपी बोर्ड के टापर्स छात्रों को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ.प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर मे संगठन द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा में पी.सी.एम. से 89% अंको के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बी.डी.आर .डी. स्कूल दनकौर की छात्रा अंजली शर्मा व बी.डी.आर .डी. स्कूल के ही छात्र केशव कुमार जिन्होंने हाई स्कूल में 90% अंक लाकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हाई स्कूल में जिले मे 92 % अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बिहारी लाल इंटर कॉलिज के छात्र रोहन कुमार सैनी को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व तिरंगा देकर सम्मानित किया।
प्रवीण भारतीय ने कहा कि तिरंगा भेट करके बच्चो को यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि उन्हें आगे चलकर जीवन मे सच्चाई के रास्ते पर चलकर राष्ट्रीय हित मे कार्य करना है। जिला अध्यक्ष मा. दिनेश नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओ की कमी नही बशर्ते उनको सही रास्ते पर चलने को प्रेरित किया जाए।ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाओं के अभाव में भी बच्चे आगे बढ़ रहे है।आजकल ग्रामीणों क्षेत्र से भी मेडिकल व प्रशासनिक सेवाओं में बच्चे आगे बढ़ रहे है।उन्होंने सभी बच्चो को प्रेरित करते हुए आह्वान किया है कि सभी बच्चो को महनत व लग्न से शिक्षा ग्रहण करके अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मा. दिनेश नागर, जिला संरक्षक संजय भैय्या, प्रेम प्रधान, रवि भाटी, राकेश नागर,इंद्रजीत भगत, जगन प्रधान,प्रदीप कुमार,विकास नागर,सुरेन्द्र सिंह,नरेंद्र कुमार,अनिल शर्मा, कालूराम सैनी,मनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।