प्लॉट को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग
ग्रेटर नोएडा। ग्रेने वेस्ट के तिगरी गांव में एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई है। मौके पर पहुंची थाना बिसरख की पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक तिगरी गांव स्थित सरस्वती कुंज में 50 गज के एक प्लॉट पर निर्माण चल रहा है। एक पक्ष से 10 से 15 लोग मौके पर हाथों मेंं असलहा लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने काम बंद कराने की कोशिश की। विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई । इस बीच कॉलोनी के लोग जुट गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, रिवाल्वर को बरामद कर गिरफ्तार किया है। और मामले की जांच की जा रही है।