OLX पर लूटी मोबाईल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, पांच गिरफ्तार
नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात को पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग मोबाइल लूटने के बाद उसका फर्जी बिल बनाकर OLX पर डाल कर सीधे साधे लोगों को बेचा करता था. पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए 11 मोबाइल फोन और लूट के दौरान इस्तेमाल दो स्कूटी , फर्जी बिल बनाने के काम में आने वाले कंप्यूटर और प्रिंटर आदि बरामद किया है.
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया बीती रात को जब पुलिस टीम गश्त पर निकली थी, थाना फेस-3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ABCD चौराहा सेक्टर – 63 के पास से चार लूटेरों मोहित तोमर, बबलू उर्फ निसार, तारिक, आशीष और असलम को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इनको इनकी निशानदेही पर लूटे हुए 11 मोबाइल फोन और लूट के दौरान प्रयोग होने वाली दो स्कूटी बरामद किया है . पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि यह लोग लूटे हुए मोबाइल का फर्जी बिल बनाकर OLX पर डाल कर सीधे साधे लोगों को बेचते थे. इनके गैंग में शामिल असलम ही लूटे हुए मोबाईल का फर्जी बिल कम्प्यूटर की सहायता से तैयार करता था .
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1.मोहित पुत्र ब्रहमप्रकाश नि0 म0नं0 56 वंदना एन्कलेव अर्चना बिल्डर्स के पास खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद।
2.बबलू उर्फ निसार पुत्र गुलशन नि0 म0नं0 14 वंदना एन्कलेव अर्चना बिल्डर्स के पास खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद।
3.तारिक पुत्र अलाउदीन नि0 गली नं0 3 म0नं0 104 वंदना एन्कलेव खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद।
4.आशीष पुत्र धर्मवीर नि0 म0नं0 15 वंदना एन्कलेव खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद।
5.मौ0 असलम पुत्र सादिक नि0 काली पहाडी महोबा हाल निवास सरस्वती विहार खोडा जिला गाजियाबाद।
बरामदगीः-
1. 11 मोबाइल फोन
2. दो लैपटाप
3. दो प्रिन्टर
4. दो माउस, एक की बोर्ड
5. एक कैश मीमो बिल बुक
6. दो स्कूटी
7. एक लेडीज बैग मय 200 रूपये