ग्रामीणों ने लगाया रास्ता ख़त्म करने का आरोप
ग्रेटर नोएडा। आनंदपुर व खण्डेरा गांव के ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर गोतम बुद्ध नगर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव तोगड के नेतृत्व में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध बुद्ध के नाम कुमार विनीत को ज्ञापन सौंपा .
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव का रास्ता पिछले चार सौ सालो से है . उस रास्ते को NHAI के कर्मचारियों द्वारा ख़त्म कर दिया गया है. यह रास्ता आनंदपुर व खेड़रा झुम्मन पूरा मिलक आदि गांवों को जोड़ता है. ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे के गोलचक्कर की वज़ह से उक्त रास्ते को एक किलो मीटर दूर जोड़ दिया गया है जब कि प्रशासन ने गांव वालों को आश्वासन दे रखा था कि उनका रास्ता वो ही रहेगा. NHAI को दूसरी जगह रास्ता देने मे ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. गांव वालों का आरोप है कि प्रशासन ने हमें धोखे मैं रखा जब कि गांव से लगभग 150 छात्राएं दादरी पढ़ने जाती हैं जो कि उनको 3 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी.
इस मौके पर गांव के बुजुर्ग सतपाल नेता, बिशम्बर, सोनू पाल प्रधान, अशोक बंसल, मनोज, सतपाल प्रधान, जितेंद्र बीडीसी, राजवर शर्मा, अनिल तोगड, भीम सिंह, रवि प्रधान, विवेकतोंगड़, सुक्की भिकारी , सुमित पहलवान, पीतम, गजेंद्र तोंगड, ऋषि एडवोकेट मौजूद रहे।