बिल्डर पर पैसा हड़पने का आरोप, गिरफ्तार करने की मांग
ग्रेटर नोएडा। समाजसेविका व आप नेता सविता शर्मा ने एसपी देहात गौतमबुद्ध नगर को पत्र लिखकर एक बिल्डर पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है . साथ ही बिल्डर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
सविता का कहना है उन्होंने ग्रेटर नोएडा के चूहड़पुर गांव के पास चल रहे एक बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। जिसकी एवज में छह लाख रुपये जमा कर दिए थे। बाद में बिल्डर ने दूसरे को फ्लैट बेच दिया। बिल्डर के खिलाफ कासना कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। न्यायालय में बिल्डर ने न्यायालय में यह कहा था कि सविता द्वारा जमा किए गए छह लाख रुपये वापस कर देगा। बिल्डर ने गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। बाद में न्यायालय ने स्टे निरस्त कर दिया। सविता का कहना है कि स्टे निरस्त हुए कई सप्ताह हो गए हैं। लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।