प्रशासन के 4 और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 4 और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अजय उर्फ सोनू पुत्र कुवॅरपाल सिंह निवासी भोलू पटटी बावली थाना बडौत जनपद बागपत हाल पता मौ0 अटल जी नगर होटल पैराडाइज के पीछे कस्बा व थाना गजरौला जनपद अमरोहा, प्रवीन चैधरी उर्फ देव पुत्र राजवीर सिंह निवासी कस्बा व थाना तितावी जनपद मुजफ्फर नगर हाल पता मौ0 अटल जी नगर होटल पैराडाइज के पीछे कस्बा व थाना गजरौला जनपद अमरोहा, कपिल उर्फ गौरव पुत्र मदनपाल निवासी अहरोही थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा हाल पता मकान नं0 706 गली न0-1 सदरपुर कालौनी थाना सैक्टर 39 नोएडा, बन्टी ठाकुर उर्फ विजन पाल पुत्र रमेश निवासी मैनापुठ्ठी थाना सरूरपुर जनपद मेरठ हाल पता मौ0 कृष्णा नगर श्रीराम पिस्टन के सामने थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद पर गैंगेस्टर लगाया गया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।