ग्रेटर नोएडा : चलती मिनी बस में लगी आग
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर चलती मिनी बस में अचानक आग लग गई। चालक रामू ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक मिनी बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि मिनी बस दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आई थी। ग्रेटर नोएडा के परीचौक पर सवारी छोड़ने के बाद बस को लेकर चालक वापस दिल्ली जा रहा था। गनीमत यह रही कि जब बस में आग लगी तो कोई सवारी बस के अंदर नहीं थी। चालक बस लेकर जब यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट के समीप पहुंचा तो बस में से धुआं निकलने लगा। चालक तुरंत बस से कूद गया। महज पांच मिनट में पूरी बस जल कर खाक हो गई। एक्सप्रेस वे पर मिनी बस में आग लगने से यातायात दस मिनट के लिए प्रभावित हुआ। गनीमत रही कि बस में उस समय कोई सवारी नहीं थी। ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ हाइवे पर जा रही थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ।