सुरक्षाकर्मी से बंदूक लूटी
ग्रेटर नोएडा। जनपद में एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा के आने के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है। लेकिन बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। आए दिन लूट हत्या स्नैचिंग जैसी घटनाएं आम हो रही हैं। बदमाशों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं है। कासना कोतवाली क्षेत्र में नटों की मढ़ैया के पास बाइक सवार बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी से बंदूक लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने सुरक्षाकर्मी को रोककर बंदूक लूटी थी। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एटा निवासी हरिशंकर साइट-5 में एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के पद पर काम करता है। हरीशंकर नटों की मढ़ैया गांव में किराये पर रहता है। रविवार रात सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पूरी कर एक नाली बंदूक लेकर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान नटों की मढ़ैया गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी को रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी की बंदूक लूट ली। इसके बाद बदमाश धमकी देकर भाग गए। सुरक्षाकर्मी ने मामले की सूचना कासना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर पड़ताल की।
सुरक्षाकर्मी ने पूछताछ में बताया है कि आरोपियों के पास हथियार आदि नहीं थे। बंदूक भी अधिक कीमत की नहीं थी। अंदेशा है कि आरोपी सुरक्षाकर्मी की नौकरी के लिए बंदूक छीनकर ले गए हों। आरोपी आसपास के जिलों में फर्जी कागज बनवाकर सुरक्षाकर्मी की नौकरी करने की मंशा से बंदूक ले गए हों। इसके चलते आसपास के जिलों की पुलिस को घटना व बंदूक के नंबर आदि भिजवा दिए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लग गई है।