बंद बोरे में युवती का शव मिलने से सनसनी
नोएडा : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर 115 के पास बंद बोरी में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ऐसा प्रतीत होता बाई बदमाशों ने युवती की हत्या कर उसका शव बोरी में बंद कर फ़ेंक दिया . घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक पंकज पन्त ने बताया आज सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 115 के पास एक बोरी में शव पड़ा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोला तो उसमें एक 25 वर्षीय युवती का शव मिला. थाना प्रभारी ने बताया शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है बदमाशों ने कहीं हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की नियत से यहां पर फेंका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है .