25 लोगों पर स्कूल में घुस लूट का आरोप
ग्रेटर नोएडा। कस्बा जहांगीरपुर के एक निजी स्कूल संचालक ने 25 लोगों पर स्कूल में घुस मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक सप्ताह पहले आरोपी स्कूल पहुंचे और उनके साथ मारपीट कर 50 हजार का सामान लूट कर ले गए। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा जहांगीरपुर निवासी राजेन्द्र चौधरी कस्बे में एक निजी स्कूल चलाते हैं। आरोप है कि 17 अप्रेल को ऋषीपाल आदि 24-25 लोग स्कूल में पहुंचे और किसी बात को लेकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और कुछ रुपये व स्कूल में रखा सामान सहित 50 हजार लूटकर ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है।